नवरात्र में नहीं सजे देवालय, शादियां भी रुकीं, 3 महीने में फूलों के कारोबार को 4 हजार 600 करोड़ के नुकसान की आशंका

 पुणे से 37 किमी दूर तलेगांव में नरेश पाटिल समेत 23 किसान 75 एकड़ जमीन पर गुलाब की ग्रुप फार्मिंग करते हैं। लेकिन इस बार गुलाब खेतों में ही झड़ चुके हैं। 15 दिन में 1.25 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। कमोबेश यही हालात फूलों के कारोबार से जुड़े एक लाख से ज्यादा किसान और कारोबारियों के हैं। रिसर्च फर्म्स के मुताबिक काेराेना संकट के चलते सिर्फ शादियों में डेकोरेशन न हाेने से 3900 करोड़ रुपए का घाटा हो सकता है। यदि चैत्र नवरात्र के 700 करोड़ के घाटे को मिला दिया जाए तो इस सेक्टर का कुल घाटा 4600 करोड़ तक पहुंच जाएगा। इंडियन फ्लोरिस्ट एसोसिएशन का कहना है इस बार देश के 30 शीर्ष मंदिरों समेत कई मंदिरों में भव्य सजावट नहीं हुई।  50% कारोबार मैरिज डेकोरेशन से मिलता है लेकिन अब शादियों के लिए भी फूलों की मांग नहीं आ रही। 


इस तरह हो रहा 3900 करोड़ से अधिक का घाटा  
केपीएमजी की रिपोर्ट के मुताबिक देश में शादियों का बाजार 3.75 लाख करोड़ रुपए का है। करीब 5% यानी 18,750 करोड़ रुपए डेकोरेशन पर खर्च होते हैं। डेकोरेशन खर्च की 60% राशि यानी 11,250 करोड़ रुपए फूल खरीदने पर खर्च होते हैं। इस बार शादियों का बाजार 65% कम होने का अनुमान है। इसके चलते मैरिज डेकोरेशन में फूलों की मांग भी 7,320 करोड़ कम होकर 3,930 करोड़ रुपए पर सिमट जाएगी।


वैष्णोदेवी सहित 30 बड़े मंदिरों में नहीं हुई सजावट 
दिल्ली की एक मशहूर कंपनी ने वैष्णोदेवी मंदिर का फ्लावर डेकोरेशन का काम करीब 1.25 करोड़ में लिया था। बाद में डेकोरेशन को रोक दिया गया। इंडियन फ्लोरिस्ट एसोसिएशन का कहना है कि इसी तरह वृंदावन, कामाख्या देवी, महाकाल उज्जैन, मां शारदा मंदिर मैहर समेत 30 मंदिरों में हर साल होने वाला भव्य शृंगार नहीं हुआ। देश के अन्य छोटे-बड़े मंदिरों में भी फूलों की सप्लाई लगभग ठप है।


Popular posts
दुनिया के तीन घनी आबादी वाले क्षेत्रों में तबाही मचा चुका है कोरोना, अब मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में दस्तक, यहां 15 लाख गरीब रहते हैं
अब तक 4 हजार 405 मामले: प्रधानमंत्री, केंद्र के सभी मंत्रियों और सांसदों ने एक साल तक वेतन का 30% नहीं लेने का फैसला किया
इमरान खान ने नए मूलनिवासी कानून की मांग की, भारत का जबाव- कश्मीरियों की इतनी ही चिंता है तो पहले आतंकवाद बंद करो
आज इंदौर में 4 और उज्जैन में एक पॉजिटिव केस मिला, राज्य के 6 जिलों में पहुंचा संक्रमण
कोरोना दुनिया में LIVE / 194 देशों में संक्रमण और 18 हजार 905 मौतें: अमेरिका में 18 से 19 मार्च के बीच संक्रमितों की संख्या 51% तक बढ़ी